भाजपा ने किया आचार संहिता का उल्लंघन : डॉ. सिंह

रावतपुरा में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन में की गई पंचायत चुनाव की तैयारी

भिण्ड, 22 दिसम्बर। मप्र सरकार के पूर्वमंत्री एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह ने राज्य निर्वाचन आयुक्त भोपाल को पत्र लिखकर कहा है कि पंचायत चुनाव के चलते प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। बावजूद इसके भाजपा ने इसी दौरान रावतपुरा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर पंचायत चुनाव तैयारी की भूमिका बनाई है।
पूर्वमंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि मप्र में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसी स्थिति में कोई भी राजनैतिक दल चुनावी लाभ के लिए किसी भी धार्मिक स्थल का उपयोग नहीं कर सकता। जबकि जिले के रावतपुरा स्थित धार्मिक स्थल रावतपुरा धाम भाजपा द्वारा तीन दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर पंचायत चुनाव की तैयारी की गई। धार्मिक स्थल का चुनाव के लिए उपयोग कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया है। इसके लिए भाजपा के साथ-साथ रावतपुरा धाम के महंत सहित धाम के पदाधिकारी भी आचार संहित उल्लंघन के दोषी हैं। डॉ. सिंह ने निर्वाचन आयुक्त से संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।