भिण्ड, 20 दिसम्बर। गोहद नगर पालिका के वार्ड क्र.11 में बनने वाले मुक्तिधाम का निर्माण पिछले दो वर्षों से अधूरा होने के कारण वार्ड के नागरिकों ने निर्माण कार्य जल्दी कराए जाने की मांग मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए की है।
ज्ञापन में नागरिकों ने मांग की है कि वर्ष 2017 में स्वीकृत मुक्तिधाम का निर्माण संबंधित ठेकेदार द्वारा अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है, केवल गड्ढे खोदकर काम अधूरा छोड़ दिया है, अधूरा काम होने से मुक्तिधाम में भारी अव्यवस्थाओं के चलते मुक्तिधाम में पहुंचने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बरसात के दिनों में मुक्तिधाम में दाग संस्कार ना होने से तीन वार्ड के नागरिकों को भारी असुविधा होती है, जिस को ध्यान में रखते हुए यह मुक्तिधाम का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया गया था, इस मुक्तिधाम पर वार्ड क्र.10, 11, 12 के लोगों का देहांत के समय दाग संस्कार किया जाता है। निर्माण अधूरा होने से तीनों वार्ड के लोगों को काफी परेशानी बनी रहती है। ज्ञापन सौंपने वालों में जीतेन्द्र सिंह, निकुल कुशवाह, बंटी प्रजापति, गिर्राज, जगराम राठौर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।