जिला स्तरीय अंतर्महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में मेहगांव डिग्री कॉलेज ओवर ऑल विजेता रहा

भिण्ड, 18 दिसम्बर। मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार शा. महाविद्यालय मेहगांव के क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में छात्र एवं छात्राओं के विभिन्न कैटेगरी अनुसार जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसके प्रमुख अतिथि शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशाराम सगर एवं विशिष्ट अतिथि शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड के डॉ. अरविंद शर्मा जी रहे। प्रतियोगिता के सुचारू रूप से निर्देशन शा. महाविद्यालय मेहगांव के प्राचार्य डॉ. रजोल कुमार सक्सेना के दिशा निर्देशानुसार में कीड़ा विभाग के डॉ. हर्षद मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में ग्रीकोरोमन एवं फ्रीस्टाइल कुश्ती में शा. महाविद्यालय मेहगांव, शा. एमजेएस कॉलेज भिण्ड, ऋषिश्वर महाविद्यालय फूफ, दुर्गाप्रसाद महाविद्यालय दबोह, शा. महर्षि अरविंद महाविद्यालय गोहद, दैपुरिया कॉलेज मेहगांव की टीमों ने सहभागिता की। महिला वर्ग में सत्या तोमर, शिवानी विजयी रहीं। पुरुष वर्ग में अवनीश गुर्जर, अभिषेक मावई, अमित यादव, अनुराग, सचिन, आलोक थापक, अतुल शर्मा, भास्कर शर्मा, सचिन तिवारी, रामेन्द्र, आदित्य सिंह भदौरिया विजयी रहे। कार्यक्रम में रैफरी विकास डण्डोतिया एवं छोटू ओझा रहे।
कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक राधाकृष्ण शर्मा ने किया। कार्यक्रम में गिरिजा नरवरिया, प्रो. आरके डबरिया, प्रो. अनुग्रहदत्त शर्मा, प्रो. दुर्गेश गुप्ता, सुशील चौधरी, प्रो. आलोक मिश्रा, प्रो. सुनील बंसल, प्रो. शिवप्रकाश नरवरिया, प्रो. वंदना श्रीवास्तव, प्रो. पुरुषोत्तम सिंह तोमर, अंबुजा गुप्ता, पूरन लाल, पूरन सिंह, रमेश कुमार शर्मा, कांति गर्ग, शैलेन्द्र रमन मौजूद रहे।