भिण्ड, 13 दिसम्बर। शहर के वनखण्डेश्वर मन्दिर के पास स्थित गल्र्स स्कूल गली में एक युवक ने किशोरी से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसकी पतारसी आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गोल मार्केट पर रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी सोमवार को दिन में करीब 11 बजे शहर के वनखण्डेश्वर मन्दिर के पास स्थित गल्र्स स्कूल गली से गुजर रही थी। इसी दरम्यान खटीक खाना नयापुरा में रहने वाला मोहम्मद कपिल खान उसका पीछा करता रहा और मौका पाकर उसे रोक लिया और बुरी नियत से किशोरी का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। किशोरी ने सारा बाकया अपने परिजनों को बताया और परिजनों के साथ शहर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने किशोरी की फरियाद पर आरोपी मोहम्मद कपिल खान निवासी खटीक खाना नया पुरा के विरुद्ध धारा 354, 354घ, 506 भादवि एवं 7/8 पास्को एक्ट के तहत अपराध क्र.646/21 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।