भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ केन्द्रों को ताकतवर बनाएं : नाथूसिंह

भाजपा के 26 मण्डलों की कार्यसमिति बैठक आयोजित
बूथ विस्तारक योजना की तैयारी एवं आगामी कार्यक्रमों पर हुआ विचार विमर्श, बनी कार्य योजना

भिण्ड, 12 दिसम्बर। राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं जिला कार्य समितियों की बैठकों के उपरांत अब भिण्ड जिले के सभी 26 मण्डलों में कार्यसमिति की बैठकों का आयोजन किया किया गया। मण्डल कार्यकारिणी बैठकों में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा। इन बैठकों में संगठन पर्व के अंतर्गत संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए चलाए जा रहे अभियानों तथा आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया।
मण्डल कार्यसमिति की बैठक बताया गया कि प्रदेश कार्यालय से विस्तृत कार्य योजना एवं अन्य करणीय कार्यों की जानकारियों सहित पत्रक समस्त मंडल अध्यक्षों को भेज दिए गए। जिला संगठन की ओर से मण्डल प्रभारी, मण्डल की कार्यसमिति बैठकों में भाग लिया। बैठक में बूथ विस्तारक योजना की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा होगी। प्रदेश द्वारा मांगी गई विस्तारकों की सूची भी तैयार की गई।
मण्डल कार्यसमितियों की बैठक में कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज प्रति जागरुकता लाने चलाए जा रहे हर घर दस्तक अभियान, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए चलाए जा रहे कमल पुष्प अभियान, स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष में चलाई जा रही विस्तारक योजना, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के आयोजन स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर होने वाले आयोजनों, पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी को समर्पण दिवस के रूप में मनाए जाने सहित अन्य कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रसाल सिंह, पूर्व विधायक मुन्नासिंह भदौरिया, पूर्व सांसद अशोक अर्गल ने मण्डल बैठकों में कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित डालें हमें अभी से ही 2023-24 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में संगठन को बूथ केन्द्रों पर अपनी ताकत को मजबूत करना संगठनात्मक कार्यक्रम जब हमारे नीचे स्तर तक पहुंचेंगे और भारत सरकार और मप्र सरकार का नेतृत्व कर रहे हमारे शीर्ष नेतृत्व की योजनाएं लाभ जनता को मिलेगा विस्तारक योजना के माध्यम से कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे ताकि हमारा बूथ के अंदर तक मजबूत हो।
भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने मालनपुर मण्डल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विस्तारक कार्य योजना भी संगठन की मुख्य कड़ी है जिससे हमारा बूथ के अंदर मजबूत होगा इसके लिए विस्तारक आपके गांव-गांव जाकर संगठन की रचना भूत को मजबूत करने की योजना तैयार कर आएंगे आगामी कार्यक्रम को दृष्टिकोण रखते हुए हमें संगठित होकर अपने-अपने केन्द्रों पर संपन्न कराना है कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए संगठन को ताकतवर बढ़ाएं।