विस्तारक योजना में कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं को बताएं : तोमर

भिण्ड, 12 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आह्वान पर मण्डल गोरमी की कामकाजी बैठक गोरमी नगर के कल्याणपुरा रोड स्थित विद्यादेवी महाविद्यालय में आयोजित की गई। जिसमें मार्गदर्शन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमल सिंह तोमर, विशेष अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमन सिंह भदौरिया, दलवीर सिंह तोमर, गोकुल सिंह परमार, युवामोर्चा प्रदेश कार्यकरणी सदस्य ओमकार यादव, युवा नेता डॉ. भारत सिंह भदौरिया रिंकू, जयवीर पुरोहित आदि मंचासीन थे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की । बैठक के प्रारंभ में अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इसके बाद मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमल सिंह तोमर ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव एवं पार्टी के आधार स्तंभ रहे कुशाभाऊ ठाकरे का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। इसलिए इसलिए पार्टी द्वारा आगामी दिनों में कुछ कार्यक्रम बनाए गए हैं, जिसमें मुख्य रूप से 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल जी के जन्मदिन को कार्यकर्ता सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगे एवं जनवरी में विस्तारक योजना के तहत कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन को समझाएंगे हमारा बड़ा सौभाग्य कि हमें ऐसा प्रेरणादाई नेतृत्व मिला है जिसने गांव गरीब किसान मजदूर युवा या कहे समाज के हर वर्ग की चिंता की है एवं उसके कल्याण के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं, हम सब कार्यकर्ताओं को उन योजनाओं को जन-जन तक लेकर जाना है, यही पार्टी का मुख्य लक्ष्य है।
बैठक के दौरान जनरल विपिन रावत एवं अन्य शहीद अधिकारियों एवं गोरमी मण्डल में दिवगंत हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की याद में शोक प्रस्ताव जयवीर पुरोहित ने प्रस्तुत किया एवं दो मिनिट का मौन रखा गया। बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य एवं आभार प्रकट दलवीर सिंह तोमर ने किया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद वर्मा, पटेल यादव, मनीष अग्रवाल, जयवीर पुरोहित, निर्मल आर्य, ध्रुव शर्मा, नीरज यादव, शिवराज यादव, सुनील मिश्रा, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, मोनू जैन, सोनू भदौरिया, मोनू शर्मा, ऋषिकेश शर्मा, विजय कुशवाह, रज्जन भदौरिया, उज्ज्वल कटारे, अरविंद जैन, राहुल कटारे, विपिन यादव, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, अरविंद थापक, रायसिंह जाटव, गोपाल नरवरिया, रवि सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।