सरकार की योजनाओं को घर-घर जाकर बताएं कार्यकर्ता : मिश्रा

भाजपा चितौरा मण्डल की बैठक आयोजित

भिण्ड, 12 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी संगठन मप्र के निर्देशानुसार चितौरा मण्डल गोहद कार्यसमिति की बैठक सत्यसांई सदन गोहद में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिलामंत्री उमाकांत मिश्रा एडवोकेट मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं बताया कि विस्तारक का दायित्व है कि वह घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं से सभी को अवगत कराएं। इस मौके पर पार्टी के मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा का दिव्य काशी-भव्य काशी के कार्यक्रम आज

भिण्ड। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को प्राचीन नगरी काशी विश्वनाथ धाम के सौन्दर्यीकरण एवं समग्र विकास के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। पुरातन संस्कृति को पुनस्र्थापित करने वाले इस आयोजन का संपूर्ण भारत साक्षी बनेगा। देश भर से साधु-संत, धर्माचार्य, प्रबुद्धजन सहित मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एव केन्द्रीय मंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता इस भव्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। पार्टी नेतृत्व दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम के रूप में इसे देशभर में मनाएगी। भिण्ड जिले में 13 दिसंबर को सभी ज्योतिर्लिंगों एवं प्रमुख मन्दिरों में यह आयोजन होगा। जिसकी व्यापक तैयारियां पार्टी ने की है। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने दी।
भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि पार्टी ने दिव्य काशी-भव्य काशी जिला महामंत्री सत्येन्द्र सिंह भदौरिया को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक होगा जिसके अंतर्गत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 13 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के पूर्व धार्मिक स्थलों मठ-मन्दिरों एवं आश्रमों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पार्टी सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी मण्डलों में कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता अभियान में सभी जन प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम में दिव्य काशी-भव्य काशी पर साहित्य भी दिया जाएगा एवं धर्माचार्यों-साधुसंतों को सम्मानित किया जाएगा।