भारतीय किसान संघ ने दी प्रशासन को चेतावनी
भिण्ड, 09 दिसम्बर। भारतीय किसान संघ के जिलामंत्री बृजेश चौधरी ने शासन एवं प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि बाजरा की तुलाई शीघ्र प्रारंभ नहीं की गई तो एतिहासिक आंदोलन किया जायगा। उन्होंने शासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा एक तरफ तो सरकार कहती है कि हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे, तो दूसरी तरफ ऐसे-ऐसे कानून बनाए जा रहे हैंं। जिससे किसान मजबूर हो कर खेती छोड़ कर पलायन कर जाए, विगत दो वर्षों से किसान प्राकृतिक आपदाओ के कारण कृषि कार्य में घाटे में जा रहा है और खेती छोड़ ने को मजबूर हो ता जा रहा है। क्योंकि कभी अतिवृष्टि, तो कभी ओलावृष्टि, तो कभी सूखा के कारण फसल नष्ट होती जा रही है। दूसरी तरफ उत्पादन लागत बढ़ ती जा रही है, यूरिया डीएपी के लिए घंटों लाइन में लगने के बाद भी कोई गारंटी नहीं है कि मिल जाएगा। सोसाइटी के कर्मचारी एवं प्राईवेट डीलर सरेआम ब्लैक में खाद बेच रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। बेचारा किसान दो-दो बार बोनी कर रहा है, उत्पादन कम हो रहा है फिर भी सरकार समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदने में असमर्थता व्यक्त कर रही है। उल्टा आरोप लगा रही है कि किसानों का बाजरा अचानक कर दिया है सैंपल फैल कर दिए हैं, जिन कर्मचारियों ने फर्जी रजिस्ट्रेशन कराए थे उन्होंने उप्र से मंगाकर बेच दिए। वास्तविक किसान वंचित रह गए।
बृजेश चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब और अन्याय नहीं सह सकते हैं यदि बाजरा की खरीदी दो दिन के अंदर शुरू नहीं हुई तो 12 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना और अनशन प्रारंभ किया जाएगा। फिर भी शुरू नहीं हुई तो 16 दिसंबर को जिला कलेक्टर का घेराव किया जाएगा।