त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु जनपद क्षेत्र अटेर के लिए सेक्टर ऑफीसर नियुक्त

भिण्ड, 09 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र अटेर के लिए सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किए गए हैं।
नियुक्त किए गए सेक्टर ऑफीसरों में सेक्टर उदोतगढ़ के लिए ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भिण्ड के उपयंत्री सिद्धार्थ राजपूत, सेक्टर शुक्लपुरा के लिए ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भिण्ड के उपयंत्री राजेश कुमार श्रीवास, सेक्टर अहरोली घाट के लिए ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भिण्ड के उपयंत्री माधवेन्द्र सिंह सिकरवार, सेक्टर चौम्हो के लिए ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भिण्ड के उपयंत्री बृजबिहारी राजपूत, सेक्टर तरसोखर के लिए शा. हाईस्कूल खरिका के प्राचार्य बृजनारायण शर्मा, सेक्टर अटेर के लिए शा. महाविद्यालय अटेर के सहायक प्राध्यापक आरएस परिहार, सेक्टर बिण्डवा के लिए शा. हाईस्कूल गिजुर्रा के प्राचार्य रामजीलाल मांझी, सेक्टर प्रतापपुरा के लिए शा. हाईस्कूल के प्राचार्य बीडी चौरसिया, सेक्टर जमसारा के लिए जनपद पंचायत अटेर के उपयंत्री जगदीश सिंह नरवरिया, सेक्टर निवारी के लिए जनपद पंचायत मेहगांव के सहायक यंत्री रमेश लाल शर्मा, सेक्टर रिदोली के लिए जनपद पंचायत अटेर के उपयंत्री हरेन्द्र सिंह यादव, सेक्टर परा के लिए शा. हाईस्कूल परा के प्राचार्य उमेश कुमार करैया, सेक्टर दुल्हागन के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री हरीबाबू शाक्यवार, सेक्टर सुरपुरा के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री मोहित गुप्ता, सेक्टर किशूपुरा के लिए नगर पालिका गोहद के उपयंत्री आकाश त्यागी, सेक्टर कोषण के लिए नगर पालिका गोहद के उपयंत्री अनिल कुमार वर्मा, सेक्टर रमा के लिए हाउसिंग बोर्ड भिण्ड के उपयंत्री हरिज्ञान सिंह जाटव, सेक्टर बड़ापुरा के लिए शा. हाईस्कूल बड़ापुरा के प्राचार्य राजेश तिवारी, सेक्टर मटघाना के लिए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग भिण्ड के उपयंत्री विवेक अग्रवाल, सेक्टर मधैयापुरा के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मेहगांव के उपयंत्री एसके मिश्रा, सेक्टर सकराया के लिए नगर परिषद गोरमी के उपयंत्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सेक्टर पावई के लिए पशु चिकित्सा पावई के पशु चिकित्सा सहायक निरंजन सिंह राठौर, सेक्टर स्यावली के लिए शा. हाईस्कूल मिहोनी के प्राचार्य धर्मेन्द्र नारायण तिवारी, सेक्टर जवासा के लिए उमावि जवासा के प्राचार्य टीकम सिंह, सेक्टर मुडियाखेड़ा के लिए शा. महाविद्यालय अकोड़ा के प्राचार्य देवेन्द्र सिंह तोमर, सेक्टर पिथनपुरा के लिए शा. उमावि मानहड़ के प्राचार्य रामप्रकाश किरार, सेक्टर मसूरी के लिए नगर पालिका मौ के उपयंत्री मनीष कुमार शर्मा, सेक्टर जारी के लिए शा. उमावि भवनपुरा के प्राचार्य एमके तायल, सेक्टर धरई के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र अटेर के उपयंत्री ओपी शर्मा, सेक्टर पीपरी के लिए एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक सुनील त्रिपाठी, सेक्टर बिछौली के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री आरए यादव, सेक्टर बरोही के लिए महिला एवं बाल विकास बरोही के परियोजना अधिकारी परशुराम शर्मा, सेक्टर पिडोरा के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री आरके हरदेनिया, सेक्टर लावन के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री ऋषभ सिंह तोमर, सेक्टर गोअरकलां के लिए नगर परिषद मेहगांव के उपयंत्री अनेक सिंह भदौरिया को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व में ऊर्जा विभाग मेहगांव के प्रबंधक प्रमोद शर्मा, एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक कमल कुमार हिण्डोलिया, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग भिण्ड के उपयंत्री कमल कुमार एवं जनपद पंचायत मेहगांव के उपयंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर को रखा गया है।