मन्दिर में वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन पार, मामला दर्ज

भिण्ड, 07 दिसम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत वनखण्डेश्वर मन्दिर भिण्ड में पूजा करने गई वृद्ध महिला के गले से किसी अज्ञात चोर ने सोने की चेन पार कर दी। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जाकनारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती उर्मिला पत्नी स्व. रामअवतार शर्मा उम्र 60 साल निवासी मकान नं. पी.ई.21, प्रगति बिहार कॉलोनी, गोले का मन्दिर ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह वनखण्डेश्वर मन्दिर में पूजा-अर्चना करने गई थी, जहां किसी अज्ञात चोर ने उसके गले से 30 हजार रुपए कीमती सोने की चेन पार कर दी। जब महिला ने मन्दिर के बाहर आकर देखा तो उसके गले में चेन नहीं थी।