सूने घर से नगदी-गहने सहित 60 हजार का मशरूका चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 07 दिसम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत कुशवाह कॉलोनी भिण्ड में एक सूने मकान से अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने एवं नगदी सहित 60 हजार कर मशरूका चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी लोकेश पुत्र श्रीकृष्ण यादव उम्र 33 साल निवासी ग्राम पावई, हाल किराए का मकान कुशवाह कालोनी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत छह नवंबर को अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गख था। जो मंगलवार को बापिस घर लौटा तो देखा कि घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है और अलमारी रखे सोने-चांदी के गहने एवं 30 हजार रुपए नगदी गायब थे। जिन्हें कोई अज्ञात चोर ले जा चुका था। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है।