भिण्ड के स्काउट गाइड रॉवरों ने शनिचरा मेला एतीं में किया प्रशासन का सहयोग

भिण्ड, 05 दिसम्बर। शनिचरी अमावस्या के दिन श्री शनिदेव मन्दिर शनिचरा ग्राम एतीं जिला मुरैना में भारत स्काउट एवं गाइड, रोवर रेंजर स्काउटर गाइडर जिला भिण्ड ने मेला की व्यवस्थाओं में मेला प्रशासन का बढ़-चढ़कर सहयोग किया। जिसमें स्काउट गाइड द्वारा तीन जेब कट चोर पकड़ कर पुलिस प्रशासन को हवाले किया और मेला में आए दर्शनार्थियों को श्री शनिदेव महाराज के दर्शन कराने में एवं वृद्धजनों को सीढिय़ों से उतारना और चढ़ाना व दर्शन कराकर मन्दिर से बाहर तक लाने का काम स्काउट गाइड द्वारा किया गया।

शनि मेले में सहयोग करते हुए स्काउट एण्ड गाईड के रॉवर

मेला में पधारे भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्काउट गाइड की सेवाओं को देखकर प्रशंसा की। साथ ही जिला प्रशासन मुरैना ने जिला भिण्ड के स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर स्काउट और स्काउट प्रभारियों की प्रशंसा की। जिला प्रशासन ने स्काउट गाइड की सेवाओं को देखकर मन्दिर के अंदर की व्यवस्थाएं स्काउट गाइड को सौंपी, उन्होंने लोगों को दर्शन के साथ-साथ मन्दिर के पुजारियों की भी प्रसाद चढ़ाने में मदद की। जिला भिण्ड के सेवादल ने जिला संगठन आयुक्त स्काउट अतिबल सिंह के मार्गदर्शन में सेवा कार्य किया। सहयोगी एवं प्रभारियों के रूम में शा. उमावि ऊमरी से रामअवतार ओझा, शा. उमावि सर्वा गोहद से श्रीमती कीर्ति भदौरिया, शाप्रावि बसारा गोहद से अनिल सेंगर और जिले की शा. उमावि क्र.दो भिण्ड, शा. महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि भिण्ड और महाराणा प्रताप ओपन स्काउट दल भिण्ड, महाराणा प्रताप ओपन स्काउट रोवर क्रू भिण्ड, सरोजिनी नायडू ओपन रेंजर टीम जिला भिण्ड के स्काउट गाइड, रोवर रेंजर ने बढ़-चढ़कर मेला में सहयोग किया।