सात दिवस तक कथा श्रवण के उपरांत लाखों श्रृद्धालुओं ने पाई प्रसादी
भिण्ड, 02 दिसम्बर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में गुरु महाराज 1008 पुरुषोत्तम दास की पुण्य स्मृति में 25वां वार्षिक महोत्सव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान के समापन उपरांत गुरुवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
सात दिवस तक चली श्रीमद् भागवत कथा का वाचन पं. रमाकांत व्यास ने किया। कथा आयोजन में यज्ञाचार्य पं. रामस्वरूप शास्त्री ने यज्ञ आदि कराकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। मुख्य यजमान एवं कथा पारीक्षत भगवत दयाल भारद्वाज थे तथा आयोजन की व्यवस्था वृंदावन धाम के महंत श्रीश्री 1008 राधिकादास महाराज ने संभाली। कथा समापन उपरांत गुरुवार को दंदरौआ धाम परिसर में कथा के मुख्य यजमान एवं कथा पारीक्षत भगवत दयाल भारद्वाज द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन कराया गया। जिसमें 100 क्विंटल दूध की खीर, 100 क्विंटल आलू, 100 क्विंटल आटे के मालपुआ बनवाए गए। इस अवसर पर आचार्य पं. रामस्वरूप शास्त्री, श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज, जयभान सिंह पवैया, डॉ. भारत सिंह, राधिकादास महाराज वृंदावनधाम, कालिदास महाराज की विशेष मौजूदगी रही।