एड्स विषय पर संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 02 दिसम्बर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया की अध्यक्षता में एडीआर भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में अंतर्राष्ट्रीय एड्स दिवस पर भिण्ड जिले में एड््स के संबंध में कार्य कर रही संस्था सर्वोदय विंध्य विकास समिति के सहयोग से संगोष्ठी एवं विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जागरुकता कार्यक्रम के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड से ओर से एड्स विषय पर आमजन को जागरुक किए जाने हेतु पूर्व से नियुक्त समन्वयक शैलेन्द्र सिंह परमार ने भी एड्स बीमारी के संबंध में एवं उसके बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए जाने के साथ ही बताया कि उनके द्वारा एड्स विषय पर भिण्ड जिले में कार्य रही संस्था सर्वोदय विंध्य विकास समिति के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। साथ ही उक्त संस्था के बृजेश मुद्गल ने कहा कि एड्स विषय पर चलाए जा रहे कार्यक्रम में चयनित 100 ग्रामों में जागरुकता कार्यक्रम नुक्कड़, हेल्थ चैकअप आदि के माध्यम लोगों को जागरुक कर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा ने एड्स पर जानकारी देते हुए कहा कि एड्स की जानकारी ही इसका बचाव है। इस अवसर पर पैरालीगल वॉलेंटियर्स भी उपस्थित रहे।