साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 02 दिसम्बर। कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने शासन द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं के अंतर्गत विभागों को दिए गए लक्ष्य समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाए। कलेक्टर ने पीएम स्वनिधि, सीएम स्वनिधि, स्वरोजगार योजना, स्ट्रीट वेंडर में प्रगति कम रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी नगरीय निकायों के सीएमओ से एक एक कर जानकारी ली और सक्रिय होकर काम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ‘आपकी सरकार आपके साथ’ अभियान के अंतर्गत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत वार एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड वार शिविरों का आयोजन करने निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण कर जिले में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन वायुदूत एप पर कराए जाएं। इस हेतु शिक्षा विभाग एवं जनअभियान परिषद वायुदूत एप पर रजिस्ट्रेशन कराने में सहयोग करें। पंचायतवार एवं वार्डवार वृहद पौधरोपण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सीएम हेल्पलाईन, समय सीमा के लंबित पत्रों, आयुष्मान कार्ड, राशन वितरण, मिलावट से मुक्ति अभियान, कोरोना टेस्टिंग, फर्टीलाईजर्स की उपलब्धता के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।