दुर्घटनाओं अज्ञात दो व्यक्तियों की मौत, मामले दर्ज

भिण्ड, 02 दिसम्बर। जिले के रौन एवं देहात थाना क्षेत्रांतर्गत हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो अज्ञात व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हे।
जानकारी के अनुसार रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरखड़ी निवासी इन्द्रजीत पुत्र रूपलाल प्रभाकर उम्र 19 साल ने सोमवार पुलिस को सूचना दी थी कि में भिण्ड-भाण्डेर रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त मृत व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन के चालक ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं देहात थाना पुलिस को सीएससी मेहगांव में पदस्थ ड्रेसर पुष्पेन्द्र पुत्र हरिज्ञान सिंह नरवरिया ने सोमवार को सूचना दी कि सोमवार को ज्ञानेन्द्र पुरा के पास भिण्ड-ग्वालियर रोड पर दुर्घटना में घायल हुए अज्ञात व्यक्ति को डायल 100 द्वारा उपचार हेतु अस्पता में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।