भिण्ड, 01 दिसम्बर। पुलिस मुख्यालय भोपाल जारी आदेश के पालन में गोहद अनुविभाग के अंतर्गत गोहद, गोहद चौराहा, एण्डोरी, मालनपुर एवं मौ थाना क्षेत्र के फरार स्थाई वारंटियों के खिलाफ चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत 56 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अक्सर देखने सुनने में आता है कि व्यक्ति परिस्थिति वश अपराध तो कर बैठता है, इसके बाद कानून से बचकर सजा से बचना चाहता है, ऐसे फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने के जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों को पत्र लिखकर विशेष अभियान चलाने का आदेश जारी किया गया। जिसमे सन 1999 से फरार रामजीत आदिवासी पुत्र भग्गू आदिवासी निवासी टिकरना, थाना मिहोना को गिरफ्तार कर किया गया जो 22 वर्षों से फरार था। विशेष टीम द्वारा कुल 56 स्थाई वारंटियों की तामीली की गई है।
गोहद एसडीओपी नरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि पुलिस 56 स्थाई वारंटियों को भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी सहित दिल्ली से गिरफ्तारी की है। जिसमें शिवपुरी से गिरफ्तार वारंटी तो वहां क्लीनिक खोलकर प्राईवेट प्रेक्टिस कर रहा था। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक ब्रजमोहन भदौरिया, प्रधान अरक्षक जगराम भदौरिया, पानसिंह, राघवेन्द्र शुक्ला, धर्मेन्द्र जाटव, राहुल यादव की सराहनिय भूमिका रही।