भिण्ड, 01 दिसम्बर। मालनपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बद्रीनारायण रबर फेक्ट्री में कार्यरत दिनेश श्रीवास पुत्र फोसेलाल श्रीवास उम्र 41वर्ष निवासी भगोरा का शव फेक्ट्री में ही कुंदे पर लटका मिला है। उसके परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। जिसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग 92 पर चक्काजाम कर दिया तथा हत्या का प्रकरण दर्ज कर 50 लाख की आर्थिक सहायता की मांग की।
चक्काजाम की जानकारी मिलने पर पूरा प्रशासन हरकत में आ गया, यहां परिजन से प्रशासन ने काफी मनमनोबल की, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे, काफी प्रयास के बाद परिजन मानने को तैयार हुए। यहां फेक्ट्री प्रबंधन द्वारा मृतक की पत्नी को दस लाख रुपए का चेक प्रदान किया बताया जाता है कि फेक्ट्री के कर्मचारियों को पिछले आठ माह पारिश्रमिक नहीं मिला था, जिसको लेकर कर्मचारियों द्वारा बेतन के संदर्भ में जिला कलेक्टर से शिकायत की थी तथा दिनेश श्रीवास ही प्रमुख शिकायतकर्ता था जो पिछले दस वर्ष से कार्यरत था।