56वी राज्य स्तरीय अंतर जिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए चयन आज

भिण्ड, 01 दिसम्बर। बैतूल में राज्य स्तरीय अंतर जिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2022 के लिए भिण्ड की टीम का चयन दो दिसंबर को सुबह 11 बजे राजीव गांधी स्टेडियम सर्किट हाउस के सामने भिण्ड में किया जाएगा। जिसमें पुरुष वर्ग में 20 वर्ष से अधिक की युवा पुरुष भाग ले सकते हैं। 10 किमी की पुरुष वर्ग में 20 वर्ष तक की आठ किमी की 18 वर्ष तक की बालकों को छह किमी तथा 16 वर्ष के बालकों को दो किमी दौड़ होगी। जिसमें प्रथम आने वाले खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। इसी प्रकार से महिला वर्ग में 10 किमी और बालिका अंडर 20 में छह किमी की दौड़ होगी, जिसमें प्रथम आने वाले बालक-बालिकाओं महिला पुरुष भिण्ड से एक टीम के रूप में बैतूल के लिए रवाना होगी।