भिण्ड, 30 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में पीएम स्वनिधि, सीएम स्वनिधि, स्वरोजगार योजना, स्ट्रीट वेंडर एवं मुद्रा योजना सहित शासन की अन्य योजनाओं के संबंध में संवंधित विभाग एवं सभी बैंकर्स की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में ली।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पीएम स्वनिधि, सीएम स्वनिधि, स्वरोजगार योजना, स्ट्रीट वेंडर एवं मुद्रा योजना में प्रगति कम रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विभाग एवं बैंकर्स को प्रगति लाकर दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने एक जिला एक उत्पाद की भी समीक्षा कर उसमें भी प्रगति लाने निर्देशित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा महेश बड़ोले, एलडीएम प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।