कोविड वैक्सीन द्वितीय डोज टीकाकरण महाअभियान आज

द्वितीय डोज हेतु ड्यू सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से अपना टीकाकरण करवाएं

भिण्ड, 30 नवम्बर। कोविड वैक्सीन टीकाकरण अंतर्गत एक दिसंबर बुधवार को द्वितीय डोज टीकाकरण महाअभियान का प्रदेश के साथ जिले में भी वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा है इसके साथ निरंतर भी कोविड टीकाकरण जारी है। टीकाकरण अभियान अंतर्गत कोविड वैक्सीन के द्वितीय डोज हेतु ड्यू व्यक्तियों के टीकाकरण का वृहद अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी जिले वासियों से अपील है कि द्वितीय डोज हेतु ड्यू सभी आमजन अनिवार्य रूप से कोविड वैक्सीन का द्वितीय डोज अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर लगवाएं। जिन्हें कोविड वैक्सीन कोविशील्ड का पहला टीका लगवाए 84 दिन या उससे अधिक समय हो गया है तथा जिन्हें कोवैक्सीन का पहला टीका लगवाए 28 दिन या उससे अधिक समय हो गया है, ऐसे सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच अपना टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाएं। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा हेतु दो डोज लगवाना आवश्यक है। इसके लिए जिले में निरन्तर टीकाकरण हो रहा है। जिले के सभी नागरिक नजदीक के टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर अपना सेकेण्ड डोज लगवाना सुनिश्चित कर संपूर्ण सुरक्षा प्राप्त करें।