भिण्ड, 29 नवम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत हरीराम कुईया के पास गत दिवस ट्रक ने वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रोहित पुत्र दिनेश भदौरिया उम्र 24 साल निवासी भारत मार्केट महाराजपुरा, ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि उसके नाना सुंदर सिंह पुत्र मेहताब सिंह राजावत उम्र 70 साल निवासी खुमानपुरा जो रविवार की शाम को हरीराम की कुइया के पास सड़क पर खड़े थे तभी वहीं पास में खड़े ट्रक क्र. एम.पी.09 एच.जी.6029 के चालक ने बिना देखे ट्रक के बैक कर दिया। जिससे उसके नाना को टक्कर लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।