दुर्घनाओं में दो युवक घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 29 नवम्बर। जिले के दबोह एवं शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं में दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत गौशाला के सामने समथर धौरिका रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी मिथलेश पुत्र फुंदी बघेल उम्र 40 साल निवासी ग्राम अंधियारी ने पुलिस को बताया कि गत 22 नवंबर को वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.डी.1437 पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी सामने आ रही बिना नंबर की मोटर साइकिल के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत गोविन्द नगर की पुलिया के पास के पास भिण्ड में हुई दुर्घटना के फरियादी उपेन्द्र सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह उम्र 39 साल निवासी वार्ड क्र.35 एयरटेल टावर के पास गोविन्द नगर ने पुलिस को बताया कि गत 15 नवंबर को वह पैदल कहीं जा रहा था तभी सामने आ रही बिना नंबर की मोटर साइकिल के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उपचार पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।