गरीबों के लिए निस्वार्थ कार्य करते थे लल्लूदद्दा : भदौरिया

– सर्वोदय आश्रम में मनाई संत लल्लूदद्दा की पुण्यतिथि

भिण्ड, 04 नवम्बर। संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वावधान में अटेर जनपद के ग्राम हमीरापुरा स्थित सर्वोदय आश्रम में मंगलवार को सर्वोदय संत लल्लूदद्दा की पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम संत के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने संत लल्लूदद्दा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी कथनी, करनी में एक रूपता थी, वे जाति-पांति के खिलाफ होकर समरसता के मार्ग पर चलते रहे और समाज के गरीब तबके लिए निस्वार्थ कार्य करते थे। संस्था उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने अपने उद्वोधन में लल्लूदद्दा को महान व्यक्तित्व बताते हुए उनके आदर्शों को सैद्धांतिक बताते हुए कहा कि दद्दाजी मितवई होकर समभाव रखते हुए सभी से प्रेम करते थे। इस अवसर पर त्रिभुवन सिंह, राघवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा, विजयराम शर्मा, श्रीकृष्ण सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।