– कलेक्टर बोले- मानवीय विषय, करेंगे कार्रवाई
भिण्ड, 04 नवम्बर। भिण्ड से चलने वाली बसों में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीट आरक्षित कराने की मांग को लेकर समाजसेवी कुलदीप सिंह भदौरिया बरही के नेतृत्व में नौजवानों ने कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात कर उन्होंने ज्ञापन सौंपा। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि यह मानवीय विषय है, इस पर जल्द कार्रवाई करेंगे।
समाजसेवी कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि मप्र परिवहन सेवा को लेकर भिण्ड जिले में आरटीओ की स्थिति बहुत ही निराशाजनक है, भिण्ड से चलने वाली बसों में परमिट कंडीशन के अनुसार दिव्यांगजनों, महिलाओं, सीनियर सिटीजन, भूतपूर्व सैनिकों, पत्रकारों के लिए किसी भी तरह से न तो सीट आरक्षित है और ना ही किसी भी बस में सीट पर बस ऑपरेटर द्वारा लिखवाया गया है। उन्होंने विस्तार से बताया कि 60, 70, 80 साल तक के बुजुर्गजनों को बस में खड़े होकर सफर करना पड़ता है, दूसरी तरफ सैनिक संगठन आईवीओ के जिला संयोजक समाज सेवी सुनील फौजी ने ग्वालियर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान को अवगत कराया है।
भदौरिया ने कहा कि भौतिकवाद का युग है, आज नैतिकता का पतन हो चुका है, कोई भी नौजवान खड़े होकर किसी भी महिला, बुजुर्गों या दिव्यांगजनों को सीट नहीं देता है। उन्होंने बताया कि भिण्ड जिले में आरटीओ की स्थिति दयनीय है, कहीं भी सक्रियता नहीं दिखती है, भ्रष्टाचार चरम पर है। अगर इस मानवीय मुद्दे पर कार्रवाई नहीं की गई तो भिण्ड कलेक्ट्रेट पर एक सप्ताह बाद धरना प्रदर्शन करेंगे। भिंड जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में राजेश यादव गडूपुरा, बिकास जैन, सिद्धार्थ रावत, राहुल पवैया, आलोक यादव आदि शामिल रहे।







