ग्राहक बनकर आया और सर्राफा व्यापारी से ठग ले गया 9.5 ग्राम सोना

भिण्ड, 04 नवम्बर। शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित शहीद चौक पर एक सर्राफा व्यापारी को ठग ने सोने के जेवर दिखाने के बहाने करीब 9.5 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। व्यापारी ने पहले तलाश की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग न मिलने पर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 29 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे संजीव सोनी की दुकान पर एक अज्ञात युवक आया। उसने सोने की बाली और पेंडल देखे और कहा कि उसकी पत्नी बगल की दुकान पर है, उन्हें दिखाकर तुरंत लौट आएगा। व्यापारी ने विश्वास कर आभूषण थमा दिए, लेकिन वह युवक वापस नहीं आया। पुलिस ने बताया कि आरोपी लगभग एक लाख 25 हजार रुपए कीमती सोने के आभूषण लेकर गया है। दुकान में कैमरा नहीं लगा होने के कारण आरोपी की पहचान में मुश्किल आ रही है। पुलिस ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। आस-पास के बाजारों में भी पूछताछ की जा रही है ताकि युवक का पता लगाया जा सके।