भिण्ड, 03 नवम्बर। तीन अज्ञात महिलाओं द्वारा रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक महिला के बैग से सोने चांदी के जेवर सहित नकदी चोरी कर ली। चोरी का शिकार हुई महिला ने देहात थाना पुलिस में घटना के संबंध में शिकायत की, जिस पर जांच करने के बाद देहात पुलिस ने अज्ञात आरोपी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
फरियादी आराधना भदौरिया पत्नी रायसिंह निवासी कोंहार मेहगांव ने देहात थाना पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि विगत 22 अक्टूबर को वह भिण्ड रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद बाहर ऑटो का इंतजार कर रही थी। तभी तीन अज्ञात महिलाएं उसके पास आकर खड़ी हो गई। इस बीच अज्ञात महिलाएं उससे बातचीत करने लगी। तभी उनमें से एक महिला ने उसके बैग में रखे सोने-चांदी के जेवर और नगद रुपए चोरी कर लिए। महिला ने बताया कि आरोपी महिलाएं चोरी कर तुरंत मौके से फरार हो गई। चोरी की जानकारी आराधना को काफी देर बाद अपना बैग देखने पर हुई। इसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस का दी। पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







