युवक के सिर में डण्डा मारकर लूटी लाइसेंसी बंदूक

चार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 24 नवम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत जगराम नगर कटारे वाली गली के मोड़ के पास अज्ञात चार लुटेरे फरियादी के सिर में डण्डा मार कर उसकी लाईसेंसी बंदूक लूट ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी प्रदीप शर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा उम्र 50 साल निवासी रंजना नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात्रि में वह अपने घर जा रहा था, तभी जगराम नगर कटारे वाली गली के मोड़ के पास चार अज्ञात व्यक्तियों ने उसे घेर लिया और पीछे से उसके सिर में डण्डा मारा, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और लुटेरे उसकी 315 बोर बंदूक लाईसेंसी लेकर भाग गए।