भिण्ड, 17 अक्टूबर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केएस बारिया के आदेशानुसार ऑस्टिन इंटरनेशनल स्कूल में नालसा द्वारा संचालित योजना (एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना), 2016 एवं मप्र अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के बारें में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर अनुभूति गुप्ता, न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं आकाश शर्मा न्यायाधीश की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बच्चों को नालसा की (एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना) 2016 के बारे में जानकारी दी गई तथा बच्चों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सामान्य कानूनों के बारे में भी जानकारी दी गई, जिससे बच्चे अपने आस-पास के नागरिकों को भी कानून के प्रति जागरूक कर सके। इसके अतिरिक्त बच्चों को संविधान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संविधान भारत का मूल दस्तावेज है, जिसके अंतर्गत न सिर्फ उनके मूल अधिकार एवं कर्तव्य आदि प्रदाय किए गए हंै बल्कि भारतीय कानून व्यवस्था सरकार आदि को भी संजोह कर उनकी शक्तियों तथा उन शक्तियों के प्रयोग आदि का वर्णन किया गया है। अत: सभी बच्चों के लिए यह जानना आवश्यक है कि वे संविधान के प्रति जागरूक बने तथा संविधान के आर्दशों का पालन करें। साथ ही मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों के संबध में भी जानकारी दी गई। अवसर पर अजय त्रिपाठी डिप्टी चीफ एलएडीसी, विद्यालय के संचालक शैलेन्द्र शर्मा, प्राचार्य आकाश गौतम एवं छात्र-छात्राएं तथा पीएलव्ही मंजर अली उपस्थित रहे।