भिण्ड, 17 अक्टूबर। जिला स्तरीय परामर्शदात्री सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की त्रैमासिक बैठक कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, सीएमओ भिण्ड यशवंत वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पशुपालन, मत्स्य विभाग अंतर्गत सीकेसीसी, आचार्य विद्यासागर योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सावित्री बाई फुले स्व-सहायता समूह योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह की प्रगति, एसएचजी खातों और उनके ऋण लिंकेज, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों, वित्तीय समावेशन और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सीएफएल और आरबीआई, जिले में आरसेटी के कार्यों की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।