एसपी ने बाजार में किया पैदल भ्रमण, व्यापारियों ने किया स्वागत

भिण्ड, 17 अक्टूबर। दीपावली के त्यौहार पर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने शुक्रवार को बाजार में स्वयं पैदल भ्रमण किया। इस दौरान व्यापारियों ने उनका स्वागत कर पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यादव ने व्यापारियों से अपील की कि दीपावली के त्यौहार पर बाजार में लोगों का आवागमन अधिक रहता है। इसलिए आप सभी अपनी-अपनी दुकानें के फड़ पर सामान न रखें। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। उनके साथ सीएसपी निरंजन राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली बृजेन्द्र सिंह सेंगर, देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य एवं पुलिस बल मौजूद रहा।