दीपावली के दौरान आगजनी घटनाओं को देखते हुए यूनिट को पूरी तरह तैयार रखें : मीणा

– कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, बर्न यूनिट भी देखी
– ओपीडी शुरू होने से 15 मिनट पहले पर्चा बनाने के निर्देश

भिण्ड, 16 अक्टूबर। कलेक्टर ने गुरुवार शाम स्वास्थ्य व्यवस्था का गहन निरीक्षण कर यह निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में ओपीडी के समय से 15 मिनट पहले पर्चा बनेगा। इससे डॉक्टर आने के बाद मरीज सीधे उन्हें दिखा सकेंगे।
कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था और सामान्य व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों की भर्ती संख्या, बेड उपलब्धता और चादर प्रतिदिन बदलने की व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि अस्पताल में वर्तमान में बेड क्षमता से अधिक मरीज भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि जल्द तैयार होने वाली नई अस्पताल बिल्डिंग के हैण्डओवर के बाद भीड़भाड़ की समस्या कम हो जाएगी। उन्होंने बर्न यूनिट का भी जायजा लिया और दीपावली के दौरान संभावित आगजनी घटनाओं को देखते हुए यूनिट को पूरी तरह तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पलंगों की संख्या बढ़ाने, आवश्यक संसाधन जुटाने और एक विशेष डॉक्टर एवं अटेंडर की नियुक्ति करने को कहा। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. आरके मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।