भिण्ड, 10 अक्टूबर। एसडीएम गोहद राजन बी. नाडिया ने मौ तहसील के अंतर्गत झाकरी थाना क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर सड़क पर चल रहे अवैध ट्रैक्टर को पकड़ा, जो बिना रॉयल्टी के रेत का परिवहन कर रहा था। मौके पर ही ट्रैक्टर को जप्त कर थाना झाकरी में सुपुर्द कराया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार (देहगांव पवन चंदेलिया उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया।
एसडीएम राजन बी. नाडिया ने निर्देश दिए कि अनुविभाग गोहद की सीमा में किसी भी प्रकार से अवैध खनन या रेत परिवहन नहीं किया जाएगा। अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी।