रोहित पटवारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त

भिण्ड, 09 अक्टूबर। गोहद तहसील में गुरुवार को पटवारी संघ का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें राघवेन्द्र सिंह तोमर एवं देवेश शर्मा निर्वाचन अधिकारी द्वारा मप्र पटवारी संघ तहसील अध्यक्ष रोहित कुमार झा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। रोहित झा को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सभी पटवारीगण मौजूद रहे। सभी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अतिथि शिक्षकों को नहीं मिला वेतन : श्रीवास

मौ। विद्यालयीन शिक्षक संघ ने भिण्ड जिले के अतिथि शिक्षकों को 3 माह से वेतन भुगतान न होना श्रम के साथ मजाक है। संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास को अतिथि शिक्षकों ने बताया कि मानदेय न मिलने से आर्थिक मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतिथि शिक्षकों को अन्य शिक्षकों की भांति पहली तारीख को वेतन भुगतान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के अतिथि शिक्षकों को लामबंद किया जावेगा।