ज्योतिषाचार्य खेमचंद्र शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त

मिहोना/भिण्ड, 23 नवम्बर। मिहोना नगर के वार्ड क्र.आठ उरई रोड निवासी कांग्रेस नेता सत्यदेव शर्मा के चाचा एवं शिक्षक राघवराम शर्मा के पिताजी श्री खेमचंद शर्मा पूर्व प्रधानाध्यापक एवं ज्योतिषआचार्य का 95 वर्ष कि आयु में निधन हो गया।
नगर के लोगों ने बताया कि खेमचन्द्र शर्मा जी काफी अच्छे और सुलझे हुई ईमानदार व्यक्ति थे ज्योतिष के आधार पर सभी के समस्याओं का निराकरण करते थे, ऐसे व्यक्ति के निधन पर शोक प्रकट किया। शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र सिंह पप्पू, रोमेश महंत,नीरज शर्मा महोबा, पूर्व पार्षद कवि हरीबाबू निराला, समाजसेवी सचिन शर्मा, कांग्रेस नेता मानसिंह शर्मा, पूर्व पार्षद अतुल शर्मा एवं समस्त नेतागण व नगर के वरिष्ठ लोगों ने शोक जताया है।