महिलाओं की वित्तीय साक्षरता और आर्थिक समृद्धि को लेकर शिविर आयोजित

भिण्ड, 08 अक्टूबर। भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल द्वारा महिलाओं की वित्तीय साक्षरता और उनकी आर्थिक समृद्धि शिविर का आयोजन आईटीआई परिसर भिण्ड में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक विशाल सिंह यादव, प्रबंधक विनय कुमार मोरे, एसबीआई के महाप्रबंधक सुवीन कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर की डीआरएम आरती परमार, एलडीएम भिण्ड जितेन्द्र कुमार, मुख्य प्रबंधक एसबीआई मुख्य शाखा भिण्ड मो. मुबारक अली तथा सीएफएल का स्टाफ एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की टीम, शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड की छात्राएं उपस्थित रहीं।

धान, बाजरा, ज्वार के समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु पंजीयन जारी

भिण्ड। जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ने बताया कि खरीफ उर्पाजन वर्ष 2025-26 में धान, बाजरा, ज्वार के समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु जिले की 26 प्राथमिक सहकारी संस्था/ मार्केटिंग सोसाइटी पर पंजीयन का कार्य जारी है, साथ ही एमपी ऑनलाईन एवं सीएससी सेंटर से 50 रुपए शुल्क के आधार पर पंजीयन किया जा रहा है एवं कोई भी कृषक उक्त माध्यम से पंजीयन कर सकता है। जिसकी अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। जिले के सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि निकटतम केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन अवश्य कराएं। पंजीयन हेतु नवीनतम खसरा खतौनी की प्रति, चालू बैक खाना, आधार कार्ड, समग्र आईडी साथ में लेकर जाएं एवं उसी मोबाईल को साथ ले जाएं जोकि आधार कार्ड एवं बैक खाते में जुड़ा हो जिस पर ओटीपी के माध्यम से पंजीयन केन्द्र के ऑपरेटर द्वारा पंजीयन किया जा सकेगा।