नपा एवं पुलिस प्रशासन ने खाली कराए फुटपाथ, 48 हजार का जुर्माना बसूला

– त्योहारों से पहले बाजार से ठेले हटाए, हॉकर्स जोन में लगाने होंगे

भिण्ड, 05 अक्टूबर। त्योहारों से पहले रविवार को नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने सदर बाजार, गोल मार्केट और परेड चौराहा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। सड़क किनारे रखे ठेले, टेबल और दुकानों के आगे फैला सामान हटवाया गया। सीएसपी निरंजन राजपूत के निर्देशन में भारी पुलिस बल के साथ सदर बाजार में 48 अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई कर 11 हजार से अधिक का जुर्माना बसूला गया।
त्योहार नजदीक हैं और शहर की सड़कों पर भीड़ बढ़ने लगी है। इसी के चलते रविवार को प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया। पुलिस और नपा अमले ने बाजारों में सड़क और फुटपाथ पर फैले सामान को हटवाया। कई दुकानदारों को समझाइश दी गई तो कुछ को सख्त चेतावनी भी मिली। कार्रवाई के बाद बाजारों में फुुटपाथ साफ-सुथरे दिखे। टीम ने स्पष्ट किया कि अब सड़क पर कब्ज़ा नहीं चलेगा। इस दौरान सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत, सिटी कोतवाली टीआइ बृजेन्द्र सिंह सेंगर, देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य, यातायात प्रभारी राघवेन्द्र भार्गव और नपा अमला कार्रवाई में मौजूद रहा।
सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने कहा कि सड़क और फुटपाथ जनता के हैं, दुकानों के नहीं। इस बार केवल चेतावनी दी जा रही है, लेकिन अगली बार सामान जब्त किया जाएगा। उन्होंने ठेला चालकों को हॉकर्स जोन में ही ठेले लगाने की नसीहत दी। पुलिस ने कहा कि त्योहारों के दौरान ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। नपा-पुलिस की संयुक्त टीम अब नियमित रूप से बाजारों का निरीक्षण करेगी। जो भी व्यापारी दोबारा अतिक्रमण करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है।