22 हजार बच्चों को खेल-खेल में खिलाई जाएगी कृमि नाशक दवा : एसडीएम नाड़िया

भिण्ड, 19 सितम्बर। आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 23 सितंबर के सफल आयोजन हेतु शुक्रवार को जनपद पंचायत गोहद के सभाकक्ष में एसडीएम राजन बी. नाड़िया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद पंचायत सीईओ सुनीता शर्मा, बीआरसी विजय शर्मा, बीईओ श्यामकिशोर भारद्वाज, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. वीरेन्द्र अटल, मैनेजर ग्वालियर सहित क्षेत्र के सभी प्राचार्य एवं शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम नाड़िया ने निर्देश दिए कि बच्चों को कृमि नाशक दवा (एलवेंडाजोल) मध्यान्ह भोजन के बाद ही खिलाई जाए और इस अभियान के अंतर्गत लगभग 22 हजार बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को दवा का सेवन खेल-खेल में एवं सहज वातावरण में कराया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि यदि किसी बच्चे को चक्कर या अन्य परेशानी हो तो उसके लिए ओआरएस की व्यवस्था पहले से उपलब्ध रहे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तत्परता से कार्य करेंगी।
स्वास्थ्य विभाग के डॉ. वीरेन्द्र अटल ने कहा कि शिक्षक पहले स्वयं कृमि नाशक दवा (एलवेंडाजोल) खाकर बच्चों को इसका महत्व और सेवन का तरीका समझाएं, ताकि बच्चे सहज होकर दवा खा सकें। बैठक में एसडीएम नाड़िया ने शिक्षा गुणवत्ता पर भी चर्चा की। उन्होंने प्राचार्यों की समस्याएं सुनीं और कहा कि बच्चों की अच्छी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्राचार्य ठोस पहल करें। साथ ही, उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिक्षा विभाग संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। शिक्षकों के वेतन संबंधी विषय पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी शिक्षकों का वेतन समय पर दिया जाए, अनावश्यक कटौती न की जाए तथा शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचकर नियमित रूप से स्कूल खुलेंगे। अंत में उन्होंने कहा कि बच्चों की पूर्ण उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, क्योंकि इन्हीं बच्चों के माध्यम से हम भविष्य का बेहतर निर्माण कर पाएंगे।