मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

– घर के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में हुआ था विवाद

भिण्ड, 19 सितम्बर। शहर के वार्ड 25 लहार रोड पर पारिवारिक के विवाद के बाद हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग ने इलाज के दौरान गुरुवार को ग्वालियर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया गया है कि घर के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के परिवारों में लाठी-डण्डे चले थे। घटना में दोनों पक्षों के 6 से अधिक लोग घायल हुए थे, जिनमें एक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक वार्ड 25 निवासी जनक सिंह पिता रामकिशोर राठौर और उनके सगे भाई सोनू राठौर के बीच लंबे समय से घर के बंटवारे का विवाद चल रहा था। मंगलवार दोपहर मामूली कहासुनी गाली-गलौज में बदल गई और देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे थे। इस मारपीट में जनक सिंह की पत्नी 35 वर्षीय सुनीता, बेटा 15 वर्षीय शिवम और 14 वर्षीय राहुल घायल हो गए। वहीं, दूसरी ओर से सोनू राठौर उम्र 29 वर्ष, उनके पिता 60 वर्षीय रामकिशोर राठौर और पत्नी जूली उम्र 28 वर्ष को भी गंभीर चोट आईं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुनीता और रामकिशोर को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया। गुरुवार को ग्वालियर में इलाज के दौरान 60 वर्षीय रामकिशोर राठौर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।