लहार में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

भिण्ड, 19 सितम्बर। लहार विधायक अम्बरीश शर्मा के प्रयास से क्षेत्र में बढ़ते मौसमी बीमारियों के प्रकोप से आमजन को राहत दिलाने के लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव को पत्र लिखकर अवगत कराया। जिसके चलते लहार बीएमओ डॉ. विजय शर्मा द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल लहार में किया गया। जिसका शुभारंभ लहार विधायक के छोटे भाई अखिलेश उर्फ बंटू शर्मा के द्वारा फ़ीता काटकर किया गया। इस मौके पर उनके साथ मण्डल अध्यक्ष भाजपा सुभाष अग्निहोत्री प्रमुख रूप से मौजूद रहे। युवा नेता ने सभी डॉक्टरों से एक सामूहिक चर्चा की और यहां आमजन को होने वाली मौसमी बीमारियों और समस्याओं से अवगत कराया। उनसे अधिक से अधिक लोगों को इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ दिलाने के लिए चर्चा की गई।
जिसको सभी डॉक्टरों ने बड़े ही सिद्धत से स्वीकार किया और बीएमओ लहार डॉ. विजय शर्मा ने खुद मेहनत करके आमजन को इस स्वास्थ्य शिविर का भरपूर लाभ दिलाया। इस मौके पर युवा नेता के साथ अभिभाषक संघ अध्यक्ष विकास बिरथरे, केदार सिंह भटपुरा, रामबहाद्दुर सिंह कैप्टन, कमलेश दीक्षित रहावली, अंगद शुक्ला, सतीश पाराशर बढ़ेतर, मुंशी चौधरी पूर्व सरपंच भटपुरा, रोहित त्रिपाठी, विनोद दीक्षित नन्ना, कमलेश शाक्य, हरिओम दीक्षित, प्रवीण त्यागी, मंजेश दीक्षित, भूरे चौधरी, रामकुमार दीक्षित, संजीव चौधरी, आकाश शर्मा, अशोक राठौर, राजीव शर्मा, शुक्ला दादा धर्मपुरा, धर्मेन्द्र शुक्ला, राहुल पाराशर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।