– सीएम हेल्पलाईन का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर की कार्रवाई
भिण्ड, 19 सितम्बर। कलेक्टर भिण्ड ने लंबित सीएम हेल्पलाईन का निराकरण समय सीमा में नहीं करने के कारण सचिव ग्राम पंचायत अचलपुरा संजू सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर कहा है कि सीएम हेल्प लाईन समीक्षा अंतर्गत समस्त एल-1 अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण ग्रेडिंग दिनांक के पूर्व किया जाना सुनिश्चित करें, किन्तु शुक्रवार को समस्त एल-1 एवं एल-2 अधिकारियों की समीक्षा में पाया गया कि जनपद पंचायत रौन अंतर्गत ग्रेडिंग माह अगस्त 2025 की 28 शिकायतें लंबित हैं। समीक्षा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रौन ने अवगत कराया कि ग्रेडिंग माह की लंबित शिकायतों में सर्वाधिक 7 शिकायतें ग्राम पंचायत अचलपुरा की हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत का पत्र 19 सितंबर से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार ग्राम पंचायत अचलपुरा अंतर्गत कुल 7 लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायत का निराकरण ग्राम पंचायत अचलपुरा में पदस्थ सचिव संजू सिंह को बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद भी नहीं किया गया है, ग्राम पंचायत अचलपुरा के सचिव संजू सिंह के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। अत: लंबित सीएम हेल्पलाईन का निराकरण समय सीमा में नहीं करने के कारण संजू सिंह सचिव ग्राम पंचायत अचलपुरा जनपद पंचायत रौन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत रौन नियत किया जाता है तथा संबंधित को शासन के नियमानुसार निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।