ऑलवेज फॉर यू ट्रस्ट के सदस्यों ने गोहद चौराहे पर किया पौधरोपण

भिण्ड, 19 सितम्बर। पर्यावरण सांरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऑलवेज फॉर यू ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा गोहद चौराहे पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किय गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य राहुल कौरव, आकाश भदौरिया, राहुल कुशवाह, राजकुमार सिकरवार, गिरीश एवं जितेन्द्र ने विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे।
कार्यक्रम के दौरान राहुल कुशवाह ने यह जिम्मेदारी ली कि वे इन पौधों की सुरक्षा और देखभाल की पूरी व्यवस्था करेंगे, जिससे ये पौधे सुरक्षित रूप से बड़े होकर वृक्ष का रूप लें और समाज व पर्यावरण को लाभ पहुंचा सकें। इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्यों ने उपस्थित नागरिकों से अधिक से पौधारोपण् करने की अपील की और संदेश दिया कि ‘एक पौधा, एक जीवन’ की भावना के साथ सभी को प्रकृति संरक्षण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण असंतुलन को रोकने के लिए पौधारोपण सबसे प्रभावी और आवश्यक कदम है। ऑलवेज फॉर यू ट्रस्ट निरंतर समाज हित में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के जनजागरुकता अभियानों को और सशक्त बनाने के लिए तत्पर रहेगा।