भिण्ड, 20 नवम्बर। गरीब असहाय व्यक्ति की मदद करना सबसे बड़ी समाजसेवा है, यह बात जैन मिलन गोरमी द्वारा नगर के वार्ड क्र.चार स्थित श्रीजी क्लीनिक पर आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं चिकित्सा शिविर में जैन मिलन के शाखा मंत्री संजीव जैन ने कही। जैन मिलन गोरमी शाखा द्वारा इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर आयोजित होते रहते हैं, इसका मूल उद्देश्य गरीब एवं असहाय व्यक्ति की मदद करना है।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में माहेश्वरी नर्सिंग होम से विशेषज्ञ डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ. विनोद मीणा एवं डॉ. राजकुमार जैन उपस्थित थे। इस अवसर पर एक सैकड़ा से ज्यादा मरीजों ने परामर्श लिया एवं अपनी जांच कराई। इसके बाद सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई। इस अवसर पर जैन मिलन के शाखा अध्यक्ष अजीत जैन बंटी, संजीव जैन, अनिल जैन, अरविंद जैन, आशीष जैन, केके जैन, मनोज जैन, बल्लू पाण्डे, धर्मेन्द जैन, दीपक जैन, दिनेश श्रीवास आदि उपस्थित थे।