भिण्ड, 20 नवम्बर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरु युवा केन्द्र संगठन भिण्ड से संबद्ध हर्ष युवा मण्डल सेमरपुरा एवं जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशन में शा. उमावि शेरपुर में ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजन किया गया। तदुपरांत राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत कैंच द रैन वाटर कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण और जल प्रदूषण दो विषयों पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया प्राचार्य, मुख्य अतिथि रामशंकर सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेनू भदौरिया, अजय कुमार, त्रिलोक सिंह तोमर, यदुनंदन उपाध्याय रहे।
यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र संगठन के एनवाईवी प्रियंका एवं हर्ष युवा मण्डल सचिव जनक सिंह द्वारा आयोजित कराया गया। कार्यक्रम में जल संरक्षण कैसे किया जा सकता है, जल है तो जीवन है, जल के बिना कुछ भी नहीं है और जल प्रदूषण को कैसे रोका जा सके इन विषयों पर चर्चा की गई। देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण पर ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. मिलन तोमर द्वितीय स्थान सुधांशु पाठक एवं तृतीय स्थान कु. श्रृद्धा सेंगर ने प्राप्त किया। चयनित सभी प्रतिभागी जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा जल संरक्षण कैच द रैन में प्रथम स्थान कु. सोनम तोमर, द्वितीय स्थान कु. सीमा एवं तृतीय स्थान दीपू ने प्राप्त किया। मंच संचालन जनक सिंह ने एवं अंत में सभी अतिथियों सम्मानित नागरिकों और सभी प्रतिभागियों का एनवाईवी श्रीमती प्रियंका ने आभार व्यक्त किया।