भिण्ड, 20 नवम्बर। ग्वालियर में आयोजित ओपन पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में गोरमी सर्किल के हरीक्षागढ़ी गांव के निवासी राज भदौरिया पुत्र धर्मेन्द्र भदौरिया ने गोल्ड मैडल जीता। यह प्रतियोगिता संभाग लेवल पर आयोजित हुई थी, जिसमें राज ने गोल्ड जीतकर अपने गांव का नाम रौशन किया। इस लिए गोल्ड मैडल जीतकर गांव आए राज का गांव वालों ने स्वागत किया। स्वागत करने वाले युवाओं में स्थानीय निवासी कुलदीप भदौरिया, शक्ति सिंह, दीपू भदौरिया, लालू भदौरिया, अमन, लाला ने फूल माला पहनाकर स्वागत कर मिठाई वितरण की।