स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव पर हुए विविध आयोजन
भिण्ड, 19 नवम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला भिण्ड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में महारानी लक्ष्मीबाई जयंती पर विविध आयोजन हुए।
सरस्वती शिशु मन्दिर मेहदा विद्यालय द्वारा शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई एवं मातृगोष्ठी का आयोजन किया गया। सोंसरा विद्यालय में शोभायात्रा एवं नाटक का मंचन किया गया। विद्यालय जैतपुरा, देवरीकलां, अमाहा, मिहोना, बरहा, मुरावली, फूफ, मिहोनी में मातृ गोष्ठी द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन परिचय एवं उनके कला कौशल पर प्रकाश डाला गया। विद्वत परिषद के प्रांतीय संयोजक एवं जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि जिले में संचालित सभी विद्यालयों में विविध आयोजनों के माध्यम से जयंती मनाई गई। विद्यालय मालनपुर, हरीराम का पुरा, बाराहैड़, खनेता, राय की पाली, चंदोखर, मानहड़, सकराया, बड़ोखरी, रहावली, बरथरा आदि स्थानों पर पूर्व छात्राओं एवं मातृशक्ति के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम सानंद आयोजित हुए।