भिण्ड, 19 नवम्बर। महफूज बाल अधिकार सप्ताह 2021 के छठवे दिन ‘बाल मानसिक शोषण’ पर केन्द्रित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और मप्र शासन एवं आगाज संस्था द्वारा राज्य स्तर बाल संरक्षण इंटर्नशिप 2021 के तहत सरमन सिंह उमावि बीटीआई रोड पर बाल सभा के माध्यम से लोगों को बाल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया।
आशीष कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवंबर बाल दिवस से 20 नवंबर बाल अधिकार दिवस तक बाल संरक्षण सप्ताह चल रहा है, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग दिवस पर अलग-अलग विषयों पर बाल संरक्षण के विषय में काम किया जा रहा है। जिसमें 19 नवंबर को बाल सभा के माध्यम से बाल मानसिक शोषण को रोकने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य हरिदत्त सिंह राजावत उपस्थित रहे। बाल सभा मे गीत व खेल के माध्यम से आशीष जैन द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन नं.1098 एवं डायल 100 की जानकारी बच्चों को दी। कार्यक्रम में क्विज एवं संदेश खेल के माध्यम से प्रत्येक बच्चे को बाल मानसिक उत्पीडऩ के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर हरिदत्त सिंह राजावत, अखंड तोमर, हार्दिक सिंह, अंजली राजावत, श्रृद्धा राजावत, अभिषेक तोमर उपस्थित रहे।