भिण्ड, 19 नवम्बर। जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रौन थाना क्षेत्र के इंदुर्खी रोड पर गौरई गांव के पास से 14 लाख कीमत की स्मैक सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जरिए मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रौन, अमायन थाना प्रभारी एवं सायबर सैल प्रभारी के साथ पुलिस बल ने इंदुर्खी रोड पर गौरई गांव के निकट रेत रॉयल्टी नाके के पास खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रामगोपाल चौहान उर्फ बिहारी पुत्र अहिवरन सिंह चौहान निवासी ग्राम गौरई बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से करीब 14 लाख कीमत की 140 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर रौन पुलिस थाने लाकर उसे दाखिल हवालात किया गया और उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।