विवाद को लेकर गरम तेल डालकर महिला को जलाया, मामला दर्ज

भिण्ड, 19 नवम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत मुरैना रोड पर एक दुकानदार ने महिला के ऊपर गरम तेल डाल दिया। जिससे वह जल गई। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 324, 294 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती महेश्वरी पत्नी रामदास कढेरे उम्र 45 साल निवासी मुरैना रोड मेहगांव ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह आरोपी राजकुमार जाटव की दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी, तभी वहां उससे विवाद हो गया। जिस पर से आरोपी ने फरियादिया के ऊपर गरम तेल डाल दिया। जिससे वह बुरी तरह से जल गई।