भिण्ड, 16 नवम्बर। गोरमी नगर के समाजसेवी डॉ. विनय कुमार जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को रत्नाञय विधान एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के वरिष्ठ समाजसेवी तथा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान शिविर को सफल बनाया।
डॉ. जैन के पुत्र इंजीनियर सौरभ जैन और डॉ. दीपक जैन ने कहा कि हमारे पिताजी समाजसेवी थे तथा हर समाज के लोगों के लिए उन्होंने अपने जीवन में कुछ न कुछ कार्य किए, जिससे कि हर समाज के लोगों का अपार स्नेह मिलता था। आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर नगर में प्रथम बार रक्तदान शिविर लगाया गया है, जिसमें हर समाज के करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने अपना रक्त दान किया। उन्होंने कहा कि हमारा रक्त अगर किसी जरूरतमंद के काम आ सके तो यह बहुत ही बड़ी पुण्य की बात होगी तथा भिण्ड, ग्वालियर, अंबाह, पोरसा से आए डॉ. जैन के संपर्क के लोगों ने भी रक्तदान किया।
सौरभ जैन और डॉ. दीपक जैन द्वारा रक्तदान करने वाले महानुभाव को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. अनिल जैन, प्रमोद जैन, डब्बू जैन, सुनील जैन, पं. विजय जैन, प्रदीप जैन, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, राजकुमार जैन, जयकुमार जैन पत्रकार, डॉ. रंजीत छाबड़ा, वीरेंद्र बंसल, विवेक अवस्थी, भीष्म प्रताप सिंह भदौरिया, कमल किशोर दीक्षित, सतीश जैन, चेतन जैन, विवेक जैन, रेनू जैन, मीरा जैन, सोनल जैन, बबिता जैन, संध्या जैन, श्रृद्धा जैन आदि लोग मौजूद रहे।